सकरी पुलिस की सख्त कार्रवाई: दो के पास से चाकू बरामद, 12 शराबी धराए

बिलासपुर, 25 जुलाई 2025
सकरी थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने बुधवार रात आकस्मिक जांच अभियान चलाया। इस दौरान दो युवकों को अवैध धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया, जबकि 12 लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते हुए पकड़ा गया। सभी पर संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।

थाना सकरी पुलिस ने क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थलों और संवेदनशील इलाकों में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली। चेकिंग के दौरान दो युवकों के पास अवैध चाकू मिलने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार युवक –
1. लक्की पांडे, उम्र 19 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 14, सकरी
2. साहिल खान, उम्र 21 वर्ष, निवासी संतोषी नगर, रायपुर (वर्तमान में सकरी में निवासरत)
इसके अलावा 12 लोग सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते पाए गए। इन सभी पर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की गई है।
चालानी कार्रवाई वाले व्यक्तियों के नाम –
राजकुमार वर्मा, रविशंकर साहू, सागर शुक्ला, समीर सरजाल, वैभव शुक्ला, वीरेंद्र ध्रुव, अशोक साहू, राम अवतार यादव, निखिल सूर्यवंशी, सुखदेव साहू, राजू साहू, प्रियांक अग्रवाल
पुलिस ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।
