बिल्हा में उर्वरक विक्रेताओं पर बड़ी कार्रवाई: बिना प्रमाण पत्र खाद बेचने वालों की बिक्री पर रोक, नोटिस जारी

बिल्हा, बिलासपुर | 20 जुलाई 2025
कृषि विभाग ने किसानों के हित में कड़ा रुख अपनाते हुए बिल्हा विकासखंड के विभिन्न गांवों में स्थित उर्वरक विक्रेताओं पर जांच अभियान चलाया। निरीक्षण के दौरान कई दुकानों में नियमों की अनदेखी सामने आई, जिस पर तत्काल प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किए गए हैं।
खमतराई के गोपाल खाद भंडार में कार्रवाई
ग्राम खमतराई स्थित गोपाल खाद भंडार में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि दुकानदार द्वारा HURL (हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड) और ओस्तवाल फास्केम कंपनियों के उर्वरकों का विक्रय किया जा रहा था, लेकिन अनुज्ञप्ति के साथ संबंधित स्रोत प्रमाण पत्र संलग्न नहीं थे।
इस गंभीर लापरवाही पर उर्वरक निरीक्षक आर. एस. गौतम ने दोनों कंपनियों के यूरिया एवं सुपर फॉस्फेट उर्वरकों की बिक्री पर तत्काल रोक लगाते हुए नोटिस जारी कर कार्यवाही की।
लखराम के हरिओम कृषि केंद्र पर भी बड़ी कार्रवाई
इसी तरह ग्राम लखराम स्थित हरिओम कृषि केंद्र में कृभको (KRIBHCO), HURL, KFL और MBPPL कंपनियों के DAP एवं सुपर फॉस्फेट उर्वरकों की बिक्री बिना वैध प्रमाण पत्र के की जा रही थी। इस गड़बड़ी को गंभीर मानते हुए निरीक्षण दल ने इन उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाते हुए नोटिस जारी किया।

साहू खाद भंडार और जय किसान कृषि सेवा केंद्र को भी नोटिस
निरीक्षण के दौरान साहू खाद भंडार (सेलर) द्वारा उपभोक्ताओं को बिल उपलब्ध नहीं कराना और साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करना जैसी लापरवाहियाँ सामने आईं। इस पर कृषि विभाग ने स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया है।
वहीं लखराम स्थित जय किसान कृषि सेवा केंद्र को भी इन्हीं कारणों से नोटिस देकर एक सप्ताह के भीतर कारण स्पष्ट करने और पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
कृषि विभाग की सख्ती जारी
जांच अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद उपलब्ध कराने में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी भी विक्रेता द्वारा नियमों की अवहेलना की जाती है, तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
