“सकरी पुलिस का सटीक प्रहार: तालाब किनारे जुआ खेल रहे 14 गिरफ्तार, नगदी व वाहन बरामद”

बिलासपुर, सकरी।
पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” के तहत सकरी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना सकरी की सक्रिय टीम ने चोरभट्ठी खुर्द तालाब के पास जुआ खेल रहे 14 आरोपियों को घेराबंदी कर रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से ₹9700 नगद, 03 ताश की गड्डियाँ और 04 दोपहिया वाहन जब्त किए।
सटीक सूचना, त्वरित कार्रवाई
नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) श्री निमितेश सिंह परिहार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। मुखबिर से मिली पुख्ता जानकारी पर तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम ने तालाब किनारे घेराबंदी कर सभी आरोपियों को मौके से पकड़ा।
जब्त सामग्री:
₹9700 नगद
03 नग 52 पत्ती ताश
पल्सर मोटर साइकिल (CG10BE6486)
स्कूटी (CG10BY5538)
03 हीरो एचएफ डीलक्स बाइक (CG10BY0189)
गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं:
चोरभट्ठी क्षेत्र के निवासी मोहम्मद अबरार, शाहजहां, जावेद खान, ताहीर अली, नफीस खान, सैफ अली, बहाव खान, अनीश अली, सलीम खान, विरेंद्र विश्वकर्मा, मुनव्वर, अमीर खान, ईसान अली और कांती कुमार वैष्णव। सभी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिबंध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस सफलता के पीछे निरीक्षक प्रदीप आर्य, प्रआर रवि कुमार लहरे, आरक्षक इंद्रावन सिंह मरकाम, रूपेश कौशिक, विनेन्द्र कौशिक, रविशेखर सिरो और कृष्णा मार्को की विशेष भूमिका रही, जिन्होंने मौके पर मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपियों को दबोचने में अहम योगदान दिया।
“ऑपरेशन प्रहार” के तहत यह कार्रवाई न सिर्फ एक बड़ा संदेश है, बल्कि बिलासपुर पुलिस की सतर्कता और अपराध नियंत्रण की प्रतिबद्धता का स्पष्ट प्रमाण भी है
