बिलासपुर :- सीपत तहसील के ग्राम बिटकुली मे गुंडागर्दी कर घर बनाने से रोकने का ताज़ा मामला सामने आया है, दरअसल ग्राम बिटकुली निवासी संतोष कुमार साहू जो पिछले 100 सालो से पुरे परिवार के साथ रह रहे है, अब जब उनका पुराना मकान जर्जर हो चूका है तब प्रधानमंत्री आवास योजनाओ के तहत प्रार्थी नया मकान बनाने का काम शुरू किआ जिसके बाद गांव के ही टूकेश्वर पटानवार के द्वारा पुरे परिवार के साथ गुंडागर्दी कर वहा होने वाले निर्माण कार्य को रुकवा दिआ, और संतोष साहू को परिवार सहित जान से मरने की धमकी भी,

जिसको लेकर आज प्रार्थी ने कलेक्टर के पास पुरे परिवार के साथ आवेदन प्रस्तुत किआ की गुंडागर्दी करने वाले टूकेश्वर पटानवार पर कार्यवाही कर रुके हुए काम को फिर चालू करने का आदेश जारी हो,
