,
दुर्ग…,श्री रामेश चंद्र फाउंडेशन के तत्वाधान में रविवार को गुलाटी नर्सिंग होम में निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोज किया गया है इस मेडिकल कैंप में नेत्र मेडिसिन विभाग दंत विभाग कान नाक गला हड्डी रोग विशेषज्ञ महिला रोग विशेषज्ञ शिशु रोग विशेषज्ञ मधुमेह रक्तचाप किडनी तथा त्वचा संबंधी विशेषजयों ने अपनी सेवाए दी कैंप के माध्यम से विशेष रूप से लोगो को भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया
फाउंडेशन की संचालक डॉक्टर मानसी गुलाटी ने बताया कि बहुत सारी ऐसी बीमारियां है जिसके बारे में समाज के लोगों को महिलाओं को पूरी तरीके से पता नहीं होता ऐसे में हम उन्हे अवगत कराते साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि
ऐसे निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन समय-समय पर किया जाता है जिस से आम जनता को इसका लाभ मिल सके
