More

    *किस रेंज मे बोर खुला छोड़ने पर बोर खोदनेवाले पर एवं बोर मालिक पर होगी एफआईआर, खुली बोर की जानकारी देने आईजी ने की अपील, अपना नम्बर किया शेयर*

    बिलासपुर 18 जून 2022। बिलासपुर रेंज के जिलों में अब बोर खुला छोड़ने वालो को अब यह महंगा पड़ने वाला है। एसे बोर खनन करने वालो व इनके मालिको के खिलाफ पुलिस की एफआईआर दर्ज करने की तैयारी है। देश के चर्चित ऑपरेशन राहुल की सफलता के बाद आईजी डांगी ने खुले बोर की जानकारी देने की अपील जारी की है। राहुल साहू वाली घटना के बाद एसी कोई घटना न हो इसके लिए आईजी रतन लाल डांगी ने जनहित में अपना नम्बर जारी कर अपील की है। ताकि त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।

     

    ज्ञातव्य है कि पिछले शुक्रवार को जांजगीर जिले के मालखरौदा ब्लाक के ग्राम पिहरीद में दस वर्षीय बच्चा राहुल साहू बोर के खुले गड्ढे में गिर गया था। जिसे एनडीआरएफ़,एसडीआरएफ़, भारतीय सेना व जिला प्रशासन तथा पुलिस ने सँयुक्त अभियान चला कर 105 घण्टो के लंबे समय उपरांत निकालने में सफलता हासिल की थी। ऑपरेशन का सुपरविजन करने रेंज आईजी रतनलाल डांगी ने भी 4 से 5 बार गांव का दौरा कर जरूरी दिशा निर्देश दिए थे। आईजी राहुल के स्वास्थ्य की जानकारी लेने अपोलो भी गए थे।

     

    दुबारा एसी घटनाओ की पुनरावृत्ति न हो इसलिए आईजी डांगी ने आज बिलासपुर रेंज के लोगो के लिए अपील जारी की है। अपील जारी करते हुए आईजी ने कहा है कि “बिलासपुर संभाग के समस्त नागरिकों से निवेदन है की आपके आसपास यदि कोई बोरवेल जिसे खुला छोड़ दिया गया हो जिससे कोई दुर्घटना हो सकती है ।

    तत्काल उसकी फ़ोटो एवं लोकेशन मेरे इस मोबाइल नम्बर 9479193000 पर WhatsApp कर सकते है ।

    आपका यह सहयोग किसी एक व्यक्ति की जान बचा सकता है

    यह भी एक मानव एवं देश सेवा का तरीक़ा है”.

     

    आईजी ने इस सम्बंध मे बताया कि  सूचना मिलने पर एसी  गम्भीर लापरवाही करने व खुले बोर छोड़ने पर बोर खोदनेवाले पर एवं मालिक दोनो के ख़िलाफ़ एफ़॰आइआर भी दर्ज की जाएगी। ताकि राहुल साहू जैसी  घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके।

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    बिलासपुर 18 जून 2022। बिलासपुर रेंज के जिलों में अब बोर खुला छोड़ने वालो को अब यह महंगा पड़ने वाला है। एसे बोर खनन करने वालो व इनके मालिको के खिलाफ पुलिस की एफआईआर दर्ज करने की तैयारी है। देश के चर्चित ऑपरेशन राहुल की सफलता के बाद आईजी डांगी ने खुले बोर की जानकारी देने की अपील जारी की है। राहुल साहू वाली घटना के बाद एसी कोई घटना न हो इसके लिए आईजी रतन लाल डांगी ने जनहित में अपना नम्बर जारी कर अपील की है। ताकि त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।   ज्ञातव्य है कि पिछले शुक्रवार को जांजगीर जिले के मालखरौदा ब्लाक के ग्राम पिहरीद में दस वर्षीय बच्चा राहुल साहू बोर के खुले गड्ढे में गिर गया था। जिसे एनडीआरएफ़,एसडीआरएफ़, भारतीय सेना व जिला प्रशासन तथा पुलिस ने सँयुक्त अभियान चला कर 105 घण्टो के लंबे समय उपरांत निकालने में सफलता हासिल की थी। ऑपरेशन का सुपरविजन करने रेंज आईजी रतनलाल डांगी ने भी 4 से 5 बार गांव का दौरा कर जरूरी दिशा निर्देश दिए थे। आईजी राहुल के स्वास्थ्य की जानकारी लेने अपोलो भी गए थे।   दुबारा एसी घटनाओ की पुनरावृत्ति न हो इसलिए आईजी डांगी ने आज बिलासपुर रेंज के लोगो के लिए अपील जारी की है। अपील जारी करते हुए आईजी ने कहा है कि "बिलासपुर संभाग के समस्त नागरिकों से निवेदन है की आपके आसपास यदि कोई बोरवेल जिसे खुला छोड़ दिया गया हो जिससे कोई दुर्घटना हो सकती है । तत्काल उसकी फ़ोटो एवं लोकेशन मेरे इस मोबाइल नम्बर 9479193000 पर WhatsApp कर सकते है । आपका यह सहयोग किसी एक व्यक्ति की जान बचा सकता है यह भी एक मानव एवं देश सेवा का तरीक़ा है".   आईजी ने इस सम्बंध मे बताया कि  सूचना मिलने पर एसी  गम्भीर लापरवाही करने व खुले बोर छोड़ने पर बोर खोदनेवाले पर एवं मालिक दोनो के ख़िलाफ़ एफ़॰आइआर भी दर्ज की जाएगी। ताकि राहुल साहू जैसी  घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके।