More

    *सेंट जेवियर्स स्कूल में बाल दिवस पर चाइल्ड डेवलपमेंट सेंटर और वार्षिक प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ*

     

    सेंट जेवियर्स स्कूल में बाल दिवस पर चाइल्ड डेवलपमेंट सेंटर और वार्षिक प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ

    विस्तृत खबर

     

    बिलासपुर। सेंट जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल, व्यापार विहार में बाल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को चाइल्ड डेवलपमेंट सेंटर तथा वार्षिक प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। पूरे कार्यक्रम में बच्चों की रचनात्मकता, उत्साह और ऊर्जा की अद्भुत छटा देखने को मिली।

    कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सी.वी. रमन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रदीप घोष द्वारा किया गया। विद्यालय परिवार ने उनका पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह प्रदान कर गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम में विद्यालय के सीएमडी जी. एस. पटनायक, प्राचार्य जे. एस. हुंडल, उप-प्राचार्या रंजना बहादुर और एच.एम. ए. ललिता की उपस्थिति ने आयोजन को और गरिमामयी बना दिया।

    इस अवसर पर स्कूल परिसर में बाल मेला, हॉरर शो, नृत्य-संगीत प्रतियोगिता, विज्ञान, कला एवं विभिन्न विषयों की प्रदर्शनी लगाई गई। बच्चों ने मॉडल्स, प्रोजेक्ट्स, पेंटिंग्स और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा और नवाचार की मिसाल पेश की। प्रदर्शनी का हर सेक्शन अभिभावकों और अतिथियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।

    मुख्य अतिथि प्रदीप घोष ने छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा—

    “शैक्षणिक संस्थान समाज के विकास की आधारशिला हैं, और यहाँ के विद्यार्थियों की प्रतिभा यह प्रमाण है कि आने वाला भविष्य बेहद उज्ज्वल है।”

     

    वहीं, सीएमडी जी. एस. पटनायक ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को सिर्फ सफलता नहीं, बल्कि असफलताओं का सामना करना भी सिखाना चाहिए ताकि वे जीवन की चुनौतियों को सकारात्मक दृष्टिकोण से स्वीकार कर सकें।

     

    कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया। पूरा आयोजन बाल दिवस को समर्पित एक यादगार और प्रेरणादायक उत्सव की तरह संपन्न हुआ

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

      सेंट जेवियर्स स्कूल में बाल दिवस पर चाइल्ड डेवलपमेंट सेंटर और वार्षिक प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ विस्तृत खबर   बिलासपुर। सेंट जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल, व्यापार विहार में बाल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को चाइल्ड डेवलपमेंट सेंटर तथा वार्षिक प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। पूरे कार्यक्रम में बच्चों की रचनात्मकता, उत्साह और ऊर्जा की अद्भुत छटा देखने को मिली। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सी.वी. रमन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रदीप घोष द्वारा किया गया। विद्यालय परिवार ने उनका पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह प्रदान कर गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम में विद्यालय के सीएमडी जी. एस. पटनायक, प्राचार्य जे. एस. हुंडल, उप-प्राचार्या रंजना बहादुर और एच.एम. ए. ललिता की उपस्थिति ने आयोजन को और गरिमामयी बना दिया। इस अवसर पर स्कूल परिसर में बाल मेला, हॉरर शो, नृत्य-संगीत प्रतियोगिता, विज्ञान, कला एवं विभिन्न विषयों की प्रदर्शनी लगाई गई। बच्चों ने मॉडल्स, प्रोजेक्ट्स, पेंटिंग्स और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा और नवाचार की मिसाल पेश की। प्रदर्शनी का हर सेक्शन अभिभावकों और अतिथियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। मुख्य अतिथि प्रदीप घोष ने छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा— “शैक्षणिक संस्थान समाज के विकास की आधारशिला हैं, और यहाँ के विद्यार्थियों की प्रतिभा यह प्रमाण है कि आने वाला भविष्य बेहद उज्ज्वल है।”   वहीं, सीएमडी जी. एस. पटनायक ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को सिर्फ सफलता नहीं, बल्कि असफलताओं का सामना करना भी सिखाना चाहिए ताकि वे जीवन की चुनौतियों को सकारात्मक दृष्टिकोण से स्वीकार कर सकें।   कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया। पूरा आयोजन बाल दिवस को समर्पित एक यादगार और प्रेरणादायक उत्सव की तरह संपन्न हुआ