बाल दिवस पर शासकीय हाई स्कूल बीजा तराई में रंगारंग कार्यक्रम, शिक्षकों ने बच्चों को दिया सरप्राइज़

बिलासपुर। बाल दिवस के शुभ अवसर पर शासकीय हाई स्कूल बीजा तराई में हर्षोल्लास के साथ विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस बार कार्यक्रम की खास बात यह रही कि जैसे बच्चे शिक्षक दिवस पर अपने शिक्षकों को सरप्राइज़ देते हैं, उसी तरह शिक्षकों ने भी बच्चों के लिए विशेष प्लानिंग कर गतिविधि आधारित खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण का आयोजन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत सभी शिक्षकों द्वारा बच्चों का पुष्प हार एवं टीका लगाकर स्वागत करने से हुई। इसके बाद सरस्वती माता की पूजा-अर्चना की गई।
टीम गेम का संचालन श्रीमती स्मिता कौशल एवं पूनम सूर्यवंशी द्वारा किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया।

कार्यक्रम में श्री निरंजन जैन ने मनभावन बाल कविता प्रस्तुत की, वहीं श्री सुरेश कुमार शौरी ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर शिक्षाविद श्री स्वराज घृतलहरे एवं अर्जुन सोनवानी भी उपस्थित रहे।
प्राचार्य सुश्री रेखा देवांगन ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों में सहयोग की भावना को मजबूत करती हैं तथा शिक्षक और छात्रों के बीच मित्रतापूर्ण संबंधों को और सुदृढ़ बनाती हैं।
अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
