More

    *शासकीय सेजेस लिंगियाडीह बना शिक्षा का प्रेरणास्रोत, “प्रवेश उत्सव” में बटी निःशुल्क पुस्तकें, बच्चों में दिखा ज्ञान का उल्लास*

    🌟 शासकीय सेजेस लिंगियाडीह बना शिक्षा का प्रेरणास्रोत, “प्रवेश उत्सव” में बंटी निःशुल्क पुस्तकें, बच्चों में दिखा ज्ञान का उल्लास 📚

    बिलासपुर, 09 जुलाई 2025 —

    Cgatoznews…शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय (सेजेस), लिंगियाडीह ने आज शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रशंसनीय और अनुकरणीय पहल करते हुए शैक्षणिक सत्र 2025-26 का “प्रवेश उत्सव” के रूप में शुभारंभ किया। इस अवसर पर कक्षा 1 से 10 तक के विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित की गईं, जिससे बच्चों के चेहरों पर ज्ञान और उत्साह की अद्भुत चमक दिखाई दी।

    कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष श्याम बाबू साहू, विधायक प्रतिनिधि विवेक तिवारी तथा अन्य सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

     

    विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम. के. मिश्रा ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा—

     

    > “पढ़ाई की शुरुआत कहानी और चित्रों से होनी चाहिए, तभी बच्चों का लगाव किताबों से बनेगा।”

     

     

    इस अवसर पर अतिथियों ने न सिर्फ पुस्तकों की देखरेख की सीख दी, बल्कि बच्चों को नियमित अध्ययन के लिए प्रेरित भी किया। कार्यक्रम का संचालन निहारिका तिवारी और कुमकुम झा ने प्रभावशाली ढंग से किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन शैलेंद्र शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया।

     

    प्रधानपाठक श्री गौरव मंगरुलकर, शैलेंद्र शर्मा सहित पूरा शाला परिवार कार्यक्रम में उपस्थित रहा और आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग दिया।

     

    👉 सेजेस लिंगियाडीह विद्यालय द्वारा आयोजित यह प्रवेश उत्सव न केवल एक शिक्षा कार्यक्रम था, बल्कि यह विद्यार्थियों के भविष्य को आकार देने वाला एक उत्सव बन गया। विद्यालय का यह प्रयास निश्चित ही जिले में अन्य शालाओं के लिए प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करता है।

     

     

     

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    🌟 शासकीय सेजेस लिंगियाडीह बना शिक्षा का प्रेरणास्रोत, "प्रवेश उत्सव" में बंटी निःशुल्क पुस्तकें, बच्चों में दिखा ज्ञान का उल्लास 📚 बिलासपुर, 09 जुलाई 2025 — Cgatoznews...शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय (सेजेस), लिंगियाडीह ने आज शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रशंसनीय और अनुकरणीय पहल करते हुए शैक्षणिक सत्र 2025-26 का "प्रवेश उत्सव" के रूप में शुभारंभ किया। इस अवसर पर कक्षा 1 से 10 तक के विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित की गईं, जिससे बच्चों के चेहरों पर ज्ञान और उत्साह की अद्भुत चमक दिखाई दी। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष श्याम बाबू साहू, विधायक प्रतिनिधि विवेक तिवारी तथा अन्य सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही।   विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम. के. मिश्रा ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा—   > "पढ़ाई की शुरुआत कहानी और चित्रों से होनी चाहिए, तभी बच्चों का लगाव किताबों से बनेगा।"     इस अवसर पर अतिथियों ने न सिर्फ पुस्तकों की देखरेख की सीख दी, बल्कि बच्चों को नियमित अध्ययन के लिए प्रेरित भी किया। कार्यक्रम का संचालन निहारिका तिवारी और कुमकुम झा ने प्रभावशाली ढंग से किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन शैलेंद्र शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया।   प्रधानपाठक श्री गौरव मंगरुलकर, शैलेंद्र शर्मा सहित पूरा शाला परिवार कार्यक्रम में उपस्थित रहा और आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग दिया।   👉 सेजेस लिंगियाडीह विद्यालय द्वारा आयोजित यह प्रवेश उत्सव न केवल एक शिक्षा कार्यक्रम था, बल्कि यह विद्यार्थियों के भविष्य को आकार देने वाला एक उत्सव बन गया। विद्यालय का यह प्रयास निश्चित ही जिले में अन्य शालाओं के लिए प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करता है।