More

    *बिलासपुर पुलिस का नशे पर करारा प्रहार: टिकरापारा के युवा सौदागर दबोचे, 440 टैबलेट बरामद*” 

    बिलासपुर पुलिस का नशे पर करारा प्रहार: टिकरापारा के युवा सौदागर दबोचे, 440 टैबलेट बरामद” 

    बिलासपुर। शहर को नशे के जाल से मुक्त करने की दिशा में बिलासपुर पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे ऑपरेशन के तहत तारबाहर थाना एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। इस कार्रवाई में नशीली दवाइयों की बिक्री करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर 440 नग नशीली टैबलेट्स जब्त की गईं।

     

    🔹 गिरफ्तार आरोपी –

     

    1. कुणाल रजक (19 वर्ष) – यादव मोहल्ला, टिकरापारा

     

     

    2. राहुल कुमार पाटले (24 वर्ष) – वार्ड क्रमांक 5, रानीपारा, रतनपुर

     

     

     

     कार्रवाई का पूरा घटनाक्रम:

    दिनांक 30 जून 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में अवैध रूप से नशीली दवाओं की बिक्री हो रही है। इस जानकारी को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन निमितेश सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी तारबाहर निरीक्षक कृष्णचंद सिदार एवं एसीसीयू प्रभारी अजरूद्दीन के नेतृत्व में संयुक्त टीम गठित की गई।

     

    टीम ने पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को धर दबोचा। तलाशी में उनके कब्जे से 3432 रुपये कीमत की 440 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट्स जब्त की गईं। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

     

     पुलिस की तत्परता और समर्पण सराहनीय

    इस कार्यवाही ने यह साबित कर दिया है कि बिलासपुर पुलिस नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर पूरी गंभीरता से काम कर रही है। खासतौर पर तारबाहर थाना और एसीसीयू टीम की त्वरित कार्रवाई, समन्वय और साहसिक रणनीति काबिल-ए-तारीफ है।

     

     विशेष योगदान देने वाले अधिकारी:

     

    निरीक्षक कृष्णचंद सिदार

     

    प्रधान आरक्षक सालिक राम कर्ष

     

    आरक्षक राहुल राजपूत, रूपलाल चंद्रा, मोहन कोर्राम

     

     

    इन सभी का प्रयास इस सफलता के पीछे प्रमुख रहा।

    जनता को सुरक्षित, स्वस्थ और नशामुक्त वातावरण देने की दिशा में यह एक मजबूत कदम है

     

     

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    "बिलासपुर पुलिस का नशे पर करारा प्रहार: टिकरापारा के युवा सौदागर दबोचे, 440 टैबलेट बरामद"  बिलासपुर। शहर को नशे के जाल से मुक्त करने की दिशा में बिलासपुर पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे ऑपरेशन के तहत तारबाहर थाना एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। इस कार्रवाई में नशीली दवाइयों की बिक्री करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर 440 नग नशीली टैबलेट्स जब्त की गईं।   🔹 गिरफ्तार आरोपी –   1. कुणाल रजक (19 वर्ष) – यादव मोहल्ला, टिकरापारा     2. राहुल कुमार पाटले (24 वर्ष) – वार्ड क्रमांक 5, रानीपारा, रतनपुर        कार्रवाई का पूरा घटनाक्रम: दिनांक 30 जून 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में अवैध रूप से नशीली दवाओं की बिक्री हो रही है। इस जानकारी को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन निमितेश सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी तारबाहर निरीक्षक कृष्णचंद सिदार एवं एसीसीयू प्रभारी अजरूद्दीन के नेतृत्व में संयुक्त टीम गठित की गई।   टीम ने पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को धर दबोचा। तलाशी में उनके कब्जे से 3432 रुपये कीमत की 440 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट्स जब्त की गईं। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।    पुलिस की तत्परता और समर्पण सराहनीय इस कार्यवाही ने यह साबित कर दिया है कि बिलासपुर पुलिस नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर पूरी गंभीरता से काम कर रही है। खासतौर पर तारबाहर थाना और एसीसीयू टीम की त्वरित कार्रवाई, समन्वय और साहसिक रणनीति काबिल-ए-तारीफ है।    विशेष योगदान देने वाले अधिकारी:   निरीक्षक कृष्णचंद सिदार   प्रधान आरक्षक सालिक राम कर्ष   आरक्षक राहुल राजपूत, रूपलाल चंद्रा, मोहन कोर्राम     इन सभी का प्रयास इस सफलता के पीछे प्रमुख रहा। जनता को सुरक्षित, स्वस्थ और नशामुक्त वातावरण देने की दिशा में यह एक मजबूत कदम है