बिलासपुर नगर निगम चुनाव में वार्ड क्रमांक 50 अब सबसे चर्चित वार्ड बन गया है। आम आदमी पार्टी ने इस वार्ड से धनंजय चौबे को उम्मीदवार बनाया है, जिनके मैदान में उतरते ही चुनावी समीकरण बदल गए हैं। चौबे के नामांकन के दौरान दिखी समर्थकों की भारी भीड़ और शक्ति प्रदर्शन ने स्पष्ट कर दिया है कि वे एक प्रबल प्रतिद्वंद्वी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।
धनंजय चौबे के मैदान में उतरने से बढ़ा सियासी तापमान
वार्ड क्रमांक 50 में धनंजय चौबे की उम्मीदवारी ने अन्य दलों के उम्मीदवारों के बीच खलबली मचा दी है। उनके मैदान में उतरने से अब मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है, जिसमें आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिल सकता है।
नामांकन में दिखा दमदार शक्ति प्रदर्शन
धनंजय चौबे ने अपने समर्थकों के साथ जोरदार प्रदर्शन करते हुए नामांकन दाखिल किया। हजारों की संख्या में जुटे समर्थकों ने उनके प्रति अपने समर्थन का प्रदर्शन किया। यह शक्ति प्रदर्शन दिखाता है कि वार्ड 50 में आम आदमी पार्टी मजबूत दावेदारी के साथ मैदान में है।
चुनावी समीकरणों में आया बड़ा बदलाव
धनंजय चौबे की लोकप्रियता और उनके समर्थकों की संख्या ने चुनावी समीकरणों को पूरी तरह बदल दिया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अन्य पार्टियां इस चुनौती का कैसे सामना करती हैं। वार्ड 50 का यह चुनाव सियासी दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण हो गया है।
त्रिकोणीय मुकाबले की ओर बढ़ा वार्ड 50
वार्ड क्रमांक 50 अब त्रिकोणीय मुकाबले की ओर बढ़ चुका है। यहां आम आदमी पार्टी के धनंजय चौबे, कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। सभी उम्मीदवार अपने-अपने तरीकों से मतदाताओं को रिझाने में जुट गए हैं।
