More

    *जादूगर सम्राट अजूबा के शो का भव्य उद्घाटन….पहले ही शो से छा गए जादूगर अजूबा, दर्शकों के सिर चढ़ कर बोला जादू*       

    बिलासपुर। lआज शाम शुक्रवार को शिव टॉकीज में जादूगर सम्राट अजूबा के विश्व प्रसिद्ध इंद्रजाल शो का भव्य आगाज़ हुआ.शो का शुभारंभ मुख्य अतिथि शिव टॉकीज के मालिक दिनेश गुप्ता, भाजपा के वरिष्ठ नेता बल्लू बलराम, विधायक प्रतिनिधि राजेश मिश्रा ,बिलासपुर के वरिष्ठ जादूगर आर पी अग्रवाल, समाजसेवी गोपाल अग्रवाल आदि ने मंच पर जैसे ही दीप जलाकर जादू शो का शुभारंभ किया और प्रेक्षागृह तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजने लगा. जादूगर अजूबा ने अपने जादू से पुष्पहार पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सभी अतिथियों का भव्य सम्मान किया. हॉल पल पल सम्मान में तालियों से गूंजता रहा, ऐसा नजारा बहुत ही कम देखने को मिलता है. अपने संबोधन में राजेश मिश्रा ने

     

    जादूगर अजूबा के वर्षो की ,कला साधना, विज्ञान के प्रचार प्रसार और सामाजिक हित में चलाए जाने वाले उनके मैजिक की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि बिलासपुर के लोगो को एक अच्छा कार्यक्रम दिखाने के हम आभार व्यक्त करते हैं और हर शो हाउसफुल हो यही शुभकामनाएं देते हैं. रश्म अदायगी के बाद शुरू हो गया विश्व के महानतम शोमैन द्वारा उपस्थित अतिथियों, मीडिया कर्मियों और सभी दर्शकों को रोमांचित और आनंदित करने का दौर. पल पल एक नया चमत्कार और नए नए बदलते ड्रेस मे जादूगर का मंच पर आना. कभी लड़की को मंच पर बुलाकर हवा में झुलाया तो कभी सुंदर सी लड़की को खूंखार गोरिल्ला बनाकर सभी को हतप्रभ कर दिया. कई हास्य भरे जादुई करतबों पर खूब ठहाके लगे तो दुनियां के सबसे खतरनाक स्टंट मैजिक अंडर वाटर डेथ चैलेंज एक्ट दिखा कर जादूगर ने सभी की चकित कर दिया.यह शो कई जन संदेशों से भरा था जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशे से दूर रहे, अपराध ना करें, पाखंडी बाबाओं से सावधान रहे जैसे अनेक संदेश भरे करतब को दर्शकों ने बेहद सराहा. शनिवार से यहां ऐसे ही अचरज मे डाल देने वाले दो शो तीन शो 1:15 बजे और संध्या6:15 बजे से दिखाए जाएंगे जबकि रविवार को 3 शो यानि एक अतिरिक्त शो 4:15 बजे से भू हॉग जिसका टिकट हॉल पर सुबह 10बजे से मिला करेगा, ऑनलाइन टिकट www.jadugarajooba.com से एडवांस मे भी लिया जा सकता है यह जानकारी शो प्रबंधक आर पी सिंह और पीआरओ मदन भारती ने दी।

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    बिलासपुर। lआज शाम शुक्रवार को शिव टॉकीज में जादूगर सम्राट अजूबा के विश्व प्रसिद्ध इंद्रजाल शो का भव्य आगाज़ हुआ.शो का शुभारंभ मुख्य अतिथि शिव टॉकीज के मालिक दिनेश गुप्ता, भाजपा के वरिष्ठ नेता बल्लू बलराम, विधायक प्रतिनिधि राजेश मिश्रा ,बिलासपुर के वरिष्ठ जादूगर आर पी अग्रवाल, समाजसेवी गोपाल अग्रवाल आदि ने मंच पर जैसे ही दीप जलाकर जादू शो का शुभारंभ किया और प्रेक्षागृह तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजने लगा. जादूगर अजूबा ने अपने जादू से पुष्पहार पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सभी अतिथियों का भव्य सम्मान किया. हॉल पल पल सम्मान में तालियों से गूंजता रहा, ऐसा नजारा बहुत ही कम देखने को मिलता है. अपने संबोधन में राजेश मिश्रा ने   जादूगर अजूबा के वर्षो की ,कला साधना, विज्ञान के प्रचार प्रसार और सामाजिक हित में चलाए जाने वाले उनके मैजिक की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि बिलासपुर के लोगो को एक अच्छा कार्यक्रम दिखाने के हम आभार व्यक्त करते हैं और हर शो हाउसफुल हो यही शुभकामनाएं देते हैं. रश्म अदायगी के बाद शुरू हो गया विश्व के महानतम शोमैन द्वारा उपस्थित अतिथियों, मीडिया कर्मियों और सभी दर्शकों को रोमांचित और आनंदित करने का दौर. पल पल एक नया चमत्कार और नए नए बदलते ड्रेस मे जादूगर का मंच पर आना. कभी लड़की को मंच पर बुलाकर हवा में झुलाया तो कभी सुंदर सी लड़की को खूंखार गोरिल्ला बनाकर सभी को हतप्रभ कर दिया. कई हास्य भरे जादुई करतबों पर खूब ठहाके लगे तो दुनियां के सबसे खतरनाक स्टंट मैजिक अंडर वाटर डेथ चैलेंज एक्ट दिखा कर जादूगर ने सभी की चकित कर दिया.यह शो कई जन संदेशों से भरा था जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशे से दूर रहे, अपराध ना करें, पाखंडी बाबाओं से सावधान रहे जैसे अनेक संदेश भरे करतब को दर्शकों ने बेहद सराहा. शनिवार से यहां ऐसे ही अचरज मे डाल देने वाले दो शो तीन शो 1:15 बजे और संध्या6:15 बजे से दिखाए जाएंगे जबकि रविवार को 3 शो यानि एक अतिरिक्त शो 4:15 बजे से भू हॉग जिसका टिकट हॉल पर सुबह 10बजे से मिला करेगा, ऑनलाइन टिकट www.jadugarajooba.com से एडवांस मे भी लिया जा सकता है यह जानकारी शो प्रबंधक आर पी सिंह और पीआरओ मदन भारती ने दी।