रसूखदारों के जुए के अड्डे पर सिविल लाइन पुलिस की बड़ी कार्रवाई — भाजपा नेता, पार्षद और विधायक के भतीजे सहित 14 गिरफ्तार
— कानून के आगे सब बराबर, सिविल लाइन पुलिस की सख्ती से शहर में मचा हड़कंप

बिलासपुर। सिविल लाइन पुलिस ने शुक्रवार शाम शहर के दिल महाराणा प्रताप चौक स्थित जीनस पैलेस के प्रथम तल पर चल रहे हाईप्रोफाइल जुआ फड़ पर जबरदस्त दबिश दी। कार्रवाई में भाजपा जिला उपाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, तीन पार्षद और एक विधायक के भतीजे सहित 14 रसूखदार लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने मौके से ₹2 लाख 17 हजार नगद, 52 पत्तियों की ताश गड्डी और एक बेडशीट जब्त की है। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 3(2) के तहत अपराध दर्ज कर मुचलका जमानत पर रिहा किया गया।
सूचना पर तत्काल एक्शन – सिविल लाइन पुलिस की तत्परता काबिले तारीफ
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जीनस पैलेस के रूम नंबर-01 में कुछ लोग रुपये-पैसे की हारजीत पर ताश खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बिना देरी के टीम गठित कर मौके पर दबिश दी। पुलिस की तेज और सटीक कार्रवाई से वहां मौजूद 14 लोग रंगे हाथ पकड़ लिए गए।
इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक गलियारों से लेकर शहर के रसूखदार वर्ग में खलबली मच गई है। क्योंकि पकड़े गए कई नाम समाज और राजनीति दोनों में प्रभावशाली माने जाते हैं। पुलिस की इस सख्ती ने यह साफ कर दिया कि कानून के आगे किसी का रसूख नहीं चलता।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
1. पवन पाण्डेय पिता स्व. जगदीश पाण्डेय (46 वर्ष), साकिन बेलसरी, थाना तखतपुर
2. कैलाश देवांगन पिता स्व. चंदन (40 वर्ष), साकिन होलिका चौक, तखतपुर
3. बऊवा देवांगन पिता लक्ष्मी देवांगन (40 वर्ष), साकिन तखतपुर
4. बल्लू पटेल पिता विश्वनाथ पटेल (32 वर्ष), साकिन दीनदयाल मंगला, थाना सिविल लाइन
5. क्रेगी मार्टीन पिता स्व. एम. मार्टीन (51 वर्ष), साकिन विनोबा नगर, थाना तारबाहर
6. देवांश डोरा पिता प्रसांत डोरा (26 वर्ष), साकिन विद्यानगर, थाना तारबाहर
7. विवेक मिश्रा पिता जे.पी. मिश्रा (47 वर्ष), साकिन विद्यानगर, थाना तारबाहर
8. संतोष कौशिक पिता स्व. बाबू राम कौशिक (57 वर्ष), साकिन ओमनगर, जरहाभांठा
9. प्रशांत मूर्ति पिता सी.के. मूर्ति (59 वर्ष), साकिन विनोबा नगर, थाना तारबाहर
10. नैन साहू पिता स्व. मनीराम साहू (41 वर्ष), साकिन रामनगर, तखतपुर
11. नरेंद्र रात्रे पिता स्व. मोहनलाल रात्रे (49 वर्ष), साकिन आजाद नगर, तखतपुर
12. जाकीर खान पिता मो. हुसैन (53 वर्ष), साकिन पाठकपारा, तखतपुर
13.विशाल सिंह पिता आर एस सिँह 45 नेहरू नगर
14.मुन्ना श्रीवास पिता विश्राम श्रीवास 64 महामाया पारा तखरतपुर…
जब्त सामग्री:
नकद ₹2,17,000
ताश की 52 पत्तियों की गड्डी
एक बेडशीट
पुलिस का सख्त संदेश:
सिविल लाइन पुलिस ने कहा है कि शहर में जुआ, सट्टा और अन्य अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। चाहे आरोपी कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, ऐसे अपराधों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस हाईप्रोफाइल रेड ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बिलासपुर पुलिस कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह सजग और सक्रिय है, और कोई भी व्यक्ति अपने राजनीतिक या सामाजिक रसूख के दम पर कानून से ऊपर नहीं हो सकता।
