*सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, व्यापार विहार, बिलासपुर में शिक्षक दिवस समारोह*

सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, व्यापार विहार, बिलासपुर में 5 सितंबर 2025 को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में शिक्षक दिवस बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल उपस्थित रहे। विशेष अतिथियों में सेंट जेवियर्स चेन ऑफ स्कूल्स के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. जी.एस. पटनायक, श्री ऋषि तथा भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री दीपक सिंह शामिल थे।

विद्यालय के प्राचार्य श्री जे.एस. हुंडल ने पुष्पगुच्छ देकर सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर अन्य गणमान्य अतिथियों में डॉ. बी.बी. महाता (सीईओ), श्री पी.वी. मिस्त्री (सीएफओ), श्रीमती सुप्रिया ए.पी. (अकादमिक कोऑर्डिनेटर), प्राचार्यगण (श्री एस. मंडल, सुश्री शाइस्ता बेगम), उप प्राचार्यगण (श्रीमती रंजना बहादुर, श्री दिनेश बिष्ट, श्री डॉल्फी मोंटेइरो), प्रधानाध्यापकगण (श्रीमती ए. ललिता, श्रीमती संतोषी डाकुआ, श्रीमती नैन्सी पारेख, श्रीमती रीना शर्मा, श्री पुर्ण चंद्र, श्री जितेन्द्र दास, श्री एम.एस. पात्रो) तथा सभी 8 शाखाओं के शिक्षक उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती, संरक्षक सेंट फ्रांसिस जेवियर और डॉ. राधाकृष्णन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं आशीर्वाद के साथ हुई। इसके पश्चात डॉ. जी.एस. पटनायक ने मुख्य अतिथि श्री अमर अग्रवाल एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। हाई स्कूल के छात्रों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य श्री जे.एस. हुंडल ने सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ दीं।
डॉ. जी.एस. पटनायक ने मुख्य अतिथि और शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा शिक्षा में समर्पण और परिश्रम के महत्व पर बल दिया। उन्होंने माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए गए टीईटी (TET) की आवश्यकता का भी उल्लेख किया।
मुख्य अतिथि श्री अमर अग्रवाल ने सभी शिक्षकों को बधाई दी और राष्ट्र निर्माण व जिम्मेदार नागरिक गढ़ने में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने भारत में शिक्षा के क्षेत्र में हो रही प्रगति की सराहना की और स्टार्टअप्स एवं अटल टिंकरिंग लैब (ATL) से निकलने वाले प्रतिभाशाली छात्रों का उदाहरण दिया।
कार्यक्रम में कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में 100% परिणाम देने वाले शिक्षकों को प्रमाणपत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों को भी उपहार, शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
छात्रों द्वारा नृत्य प्रस्तुति दी गई और जेवियर म्यूज़िक बैंड द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी गई, जिसमें डॉ. जी.एस. पटनायक का गीत “जीता हूँ मैं तो खुल के यहाँ” तथा 70 और 80 के दशक के गीत शामिल थे।
कार्यक्रम का समापन सभी शाखाओं के शिक्षकों को उनके-अपने प्रधानों द्वारा उपहार देकर सम्मानित करने के साथ हुआ।
