“ऑपरेशन प्रहार” के तहत सकरी पुलिस की कार्रवाई, 7.38 लीटर अवैध शराब जब्त, एक गिरफ्तार
बिलासपुर, सकरी से संवाददाता

सकरी पुलिस ने “ऑपरेशन प्रहार” के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब का परिवहन करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 41 पाव यानी 7.380 लीटर देशी प्लेन शराब (कीमत ₹3,280) तथा एक मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 10 AC 9032) जब्त की गई है।
गिरफ्तार व्यक्ति रवि कुमार वर्मा उर्फ सोनू (उम्र 35 वर्ष), निवासी दैहानपारा सैदा, सकरी है, जो अवैध शराब लेकर बटालियन रोड के रास्ते अपने घर की ओर जा रहा था। पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए उसे मौके पर ही घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी टीआई प्रदीप आर्य की नेतृत्व क्षमता और त्वरित कार्रवाई की विशेष सराहना की जा रही है। उन्होंने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ सटीक रणनीति बनाकर न केवल आरोपियों की धरपकड़ करवाई, बल्कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था के प्रति आमजन का विश्वास भी मजबूत किया है।
सकरी पुलिस की टीम में सउनि विजय राठौर, आरक्षक सुमंत कश्यप, रामचंद्र कश्यप एवं पवन बंजारे की भी अहम भूमिका रही।
पुलिस का कहना है कि “ऑपरेशन प्रहार” के तहत नशे के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस पूरी सतर्कता से निगरानी कर रही है…
