More

    *टीबी मुक्त भारत की ओर मजबूत कदम: एसईसीएल ने पोषण किट वितरित कर दिखाई मानवीय संवेदना*”

    टीबी मुक्त भारत की ओर मजबूत कदम: एसईसीएल ने पोषण किट वितरित कर दिखाई मानवीय संवेदना”

    बिलासपुर, 24 मई 2025 –

    राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन अभियान के तहत दक्षिण पूर्वी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने एक बार फिर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए समाज के प्रति अपनी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता का परिचय दिया है। वसंत विहार कॉलोनी स्थित रविन्द्र भवन में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में एसईसीएल ने टीबी से पीड़ित 45 मरीजों को नि:शुल्क पोषण किट प्रदान किए।

     

    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निदेशक (मानव संसाधन), श्री बिरंची दास ने मरीजों से संवाद कर उन्हें बेहतर स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि टीबी जैसे संक्रामक रोग से लड़ाई में केवल चिकित्सा ही नहीं, बल्कि पोषण भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, और एसईसीएल इस दिशा में निरंतर सक्रिय है।

     

    इस पुनीत कार्य में महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री आलोक कुमार, सीएमएस डॉ. प्रतिभा पाठक तथा आर. के. एचआईवी एंड एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर, मुंबई के चेयरमैन डॉ. धर्मेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

     

    जो मरीज इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके, उन्हें भी निराश नहीं किया गया — परियोजना समन्वयकों की देखरेख में उनके घर जाकर पोषण किट पहुंचाई जाएंगी। यह न सिर्फ एक प्रशासनिक व्यवस्था है, बल्कि एसईसीएल की करुणा और समर्पण का परिचायक भी है।

     

    उल्लेखनीय है कि एसईसीएल द्वारा आर. के. एचआईवी एंड एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर के सहयोग से छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में 50,000 लोगों की टीबी स्क्रीनिंग तथा 300 मरीजों को दवा और पोषण किट उपलब्ध कराने हेतु ₹3.82 करोड़ की सीएसआर परियोजना संचालित की जा रही है।

     

    यह प्रयास न केवल ‘प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान’ को मजबूती देता है, बल्कि एसईसीएल की मानवीय सोच और सामाजिक योगदान का उत्कृष्ट उदाहरण भी प्रस्तुत करता है।

     

     

     

     

     

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    "टीबी मुक्त भारत की ओर मजबूत कदम: एसईसीएल ने पोषण किट वितरित कर दिखाई मानवीय संवेदना" बिलासपुर, 24 मई 2025 – राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन अभियान के तहत दक्षिण पूर्वी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने एक बार फिर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए समाज के प्रति अपनी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता का परिचय दिया है। वसंत विहार कॉलोनी स्थित रविन्द्र भवन में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में एसईसीएल ने टीबी से पीड़ित 45 मरीजों को नि:शुल्क पोषण किट प्रदान किए।   कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निदेशक (मानव संसाधन), श्री बिरंची दास ने मरीजों से संवाद कर उन्हें बेहतर स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि टीबी जैसे संक्रामक रोग से लड़ाई में केवल चिकित्सा ही नहीं, बल्कि पोषण भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, और एसईसीएल इस दिशा में निरंतर सक्रिय है।   इस पुनीत कार्य में महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री आलोक कुमार, सीएमएस डॉ. प्रतिभा पाठक तथा आर. के. एचआईवी एंड एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर, मुंबई के चेयरमैन डॉ. धर्मेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।   जो मरीज इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके, उन्हें भी निराश नहीं किया गया — परियोजना समन्वयकों की देखरेख में उनके घर जाकर पोषण किट पहुंचाई जाएंगी। यह न सिर्फ एक प्रशासनिक व्यवस्था है, बल्कि एसईसीएल की करुणा और समर्पण का परिचायक भी है।   उल्लेखनीय है कि एसईसीएल द्वारा आर. के. एचआईवी एंड एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर के सहयोग से छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में 50,000 लोगों की टीबी स्क्रीनिंग तथा 300 मरीजों को दवा और पोषण किट उपलब्ध कराने हेतु ₹3.82 करोड़ की सीएसआर परियोजना संचालित की जा रही है।   यह प्रयास न केवल ‘प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान’ को मजबूती देता है, बल्कि एसईसीएल की मानवीय सोच और सामाजिक योगदान का उत्कृष्ट उदाहरण भी प्रस्तुत करता है।