एसईसीएल के सीएमडी ने की वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मुलाकात, क्षेत्रीय विकास और ऊर्जा सहयोग पर हुई चर्चा
रायपुर, 21 मई 2025:
दक्षिण पूर्व कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री हरीश दुहन ने आज छत्तीसगढ़ शासन के माननीय वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी से राजधानी रायपुर में सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर एसईसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) श्री बिरंची दास भी मौजूद रहे।
मुलाकात के दौरान श्री दुहन ने मंत्री महोदय को एसईसीएल द्वारा राष्ट्र की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति और छत्तीसगढ़ अंचल के सामाजिक-आर्थिक विकास में दिए जा रहे योगदान की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे एसईसीएल की गतिविधियाँ राज्य में रोजगार, आधारभूत ढांचे और सामाजिक कल्याण योजनाओं को सशक्त बना रही हैं।
वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने एसईसीएल की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि कोल सेक्टर का सहयोग राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में एसईसीएल और राज्य सरकार के बीच समन्वय और भी मजबूत होगा।
यह मुलाकात न केवल सौजन्य भेंट थी, बल्कि इसमें राज्य और सार्वजनिक उपक्रमों के बीच सहभागिता को और प्रगाढ़ करने पर सकारात्मक चर्चा भी हुई।
