बिलासपुर। Cgatoznews…पूरा मामला इस प्रकार है कि प्रार्थी रामायण यादव पिता स्व. रामफल यादव, उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम कछार यादव मोहल्ला, थाना कोनी, जिला बिलासपुर दिनांक- 22/06/2023 को प्रातः 08:30 बजे कोनी थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक घटना 21/06/2023 के रात्रि 11:00 बजे को अपने साथी सागर पाली, सूरज टण्डन एवं नृतक गोवर्धन पाली के साथ खाना खाकर अपने किराये के मकान में सो रहे थे कि अचानक अजय कंवर विजय कंवर, दिनेश केवट शेखर व मुकेश केवट राजु केवट ने अजय, विजय के मां के साथ जबरदस्ती अवैध संबंध बनाये हो बोलकर लाठी डण्डा राड से मारकर हत्या कर दि इस रिपोर्ट पर थाना कोनी में मर्ग क्रमांक-54 / 2023 एवं अपराध क्रमांक-310/2023 धारा 147, 148, 149, 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान प्रकरण के हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया,

जो अति पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र कुमार जायसवाल द्वारा प्रकरण के आरोपीगणों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु आदेशित करने पर सरकण्डा / कोतवाली पूजा कुमार के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कोनी प्रसाद सिन्हा द्वारा तत्काल रवाना होकर आरोपीगण की पतासाजी की जा रही थी. तभी मुखबिर से सूचना मिली कि प्रकरण में आरोपीगण घटना को अंजाम दे कर फरार होने के फिराक में घुटकू रेलवे स्टेशन के पास है. की मुखबिर सूचना पर स्टाफ एवं गवाहों के साथ आरोपी अजय केवट, विजय केवट, दिनेश केवट, शेखर केवट, मुकेश केवट राजु केवट को रेलवे स्टेशन घुटकू से पकड़कर थाना लाया गया, पूछताछ पर आरोपी अजय केवट द्वारा अपनी मां कर मृतक गोवर्धन पाली उर्फ पिंटू से अवैध संबंध होना जानने से अपने भाई एवं चाचा के साथ मिलकर लाठी, गुण्डा एवं रॉड से गोवर्धन पाली उर्फ पिंटू की हत्या करना बताये आरोपीगण को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है. मामले में विवेचना जारी है।
