बिलासपुर/- cgatoznews....सोमवार दोपहर बस स्टैंड के समीप उस वक्त हड़कंप मच गया जब राजीव प्लाजा के सामने स्थित एक्सिस बैंक के पीछे रामा ट्रेड काम्प्लेक्स में स्थित रॉयल सुंदरम फाइनेंस कंपनी के ऑफिस मेंआग की लपटें दिखाई पड़ने लगीं,जिसके बाद आनन-फानन में वहां के कर्मचारी निकल कर इधर-उधर भागने लगे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई…
बताते चलें आपको उक्त घटना दोपहर लगभग 1:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है जिसके बाद फायर ब्रिगेड समेत आसपास के लोगों की मदद से आग पर राहत पाने का कार्य अब तक जारी है,वही सूचना के बाद तत्काल थाना कोतवाली के प्रभारी प्रदीप आर्य अपनी टीम के साथ मौके पर लगे हुए हैं…
