More

    *मिनीबस्ती में हथियार लहराकर दहशत फैलाने वाले 5 युवक गिरफ्तार, चाकू-तलवार-चापड़ बरामद*

    बिलासपुर: मिनीबस्ती में हथियार लहराकर दहशत फैलाने वाले 5 युवक गिरफ्तार, चाकू-तलवार-चापड़ बरामद

    बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मिनीबस्ती इलाके में हथियार लहराकर दहशत फैलाने वाले पांच युवकों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धरदबोचा है। आरोपियों के पास से चाकू, तलवार और चापड़ जैसे खतरनाक हथियार बरामद किए गए हैं।

    पुलिस को 17 जून को सूचना मिली थी कि जरहाभाठा इलाके की मिनीबस्ती में कुछ युवक धारदार हथियार लेकर लोगों को डराने-धमकाने का प्रयास कर रहे हैं। सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस ने तत्काल घेराबंदी करते हुए अलग-अलग स्थानों से पांच आरोपियों को पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक चाकू, एक तलवार और तीन चापड़ जब्त किए।

    गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं:

    1. मोनू उर्फ हरिमंगल गौतम

    2. विशाल डहरिया

    3. शांतनु

    4. ईशु सूर्यवंशी

    5. आकाश सूर्यवंशी

    इनमें से ईशु सूर्यवंशी वही युवक है, जिसका चाकू लहराते हुए वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। वीडियो सामने आने के बाद से ही पुलिस उसे तलाश रही थी।

    पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि सभी आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और पूर्व में भी इनके खिलाफ थानों में शिकायतें दर्ज हैं। गिरफ्तार करने के बाद उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया।

    बिलासपुर पुलिस का संदेश साफ है – असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु लगातार निगरानी और कार्रवाई जारी रहेगी।

     

     

     

     

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    बिलासपुर: मिनीबस्ती में हथियार लहराकर दहशत फैलाने वाले 5 युवक गिरफ्तार, चाकू-तलवार-चापड़ बरामद बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मिनीबस्ती इलाके में हथियार लहराकर दहशत फैलाने वाले पांच युवकों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धरदबोचा है। आरोपियों के पास से चाकू, तलवार और चापड़ जैसे खतरनाक हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस को 17 जून को सूचना मिली थी कि जरहाभाठा इलाके की मिनीबस्ती में कुछ युवक धारदार हथियार लेकर लोगों को डराने-धमकाने का प्रयास कर रहे हैं। सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस ने तत्काल घेराबंदी करते हुए अलग-अलग स्थानों से पांच आरोपियों को पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक चाकू, एक तलवार और तीन चापड़ जब्त किए। गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं: 1. मोनू उर्फ हरिमंगल गौतम 2. विशाल डहरिया 3. शांतनु 4. ईशु सूर्यवंशी 5. आकाश सूर्यवंशी इनमें से ईशु सूर्यवंशी वही युवक है, जिसका चाकू लहराते हुए वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। वीडियो सामने आने के बाद से ही पुलिस उसे तलाश रही थी। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि सभी आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और पूर्व में भी इनके खिलाफ थानों में शिकायतें दर्ज हैं। गिरफ्तार करने के बाद उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया। बिलासपुर पुलिस का संदेश साफ है – असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु लगातार निगरानी और कार्रवाई जारी रहेगी।