बिलासपुर 05 जुलाई 2021। सिविल लाइन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति हीरा बेचने के फिराक में ग्राहक की तलाश मे मंदिर चौक के आसपास घूम रहे है।प्रवीण राय पिता बेदी लाल रॉय,उम्र 30 वर्ष, निवासी-सतनामी पारा,कोटमी सोनार ,जिला जांजगीर चाम्पा,/ मनोज कुमार सारथी, लक्ष्मण प्रसाद सारथी,उम्र 35 वर्ष कस्तूरबा, बिलासपुर संदेह पर इन दोनों को पकड़ कर सिविल लाइन थाना ले कर पूछताछ की गई जिसमे प्रवीण राय ने अपने मेमोरंडम कथन में बताया कि 17 नग छोटे हीरे एक व्यक्ति से
लेना व जिसमे से 07 नग हीरे मनोज को देना है एवं 10 नग हीरे स्वयं रखकर ग्राहक तलाश करना बताया। हीरे की पहचान व वजन कराया गया तो कुल 17 नग हीरे का वजन 80 सेंट व जिसकी बाजार मूल्य लगभग 72 हजार पाई गई है।संदेही को हीरा रखने व बेचने धारा 91 जौफ़ौ का नोटिस जारी कर तामील कराया गया जिसमे संदेहियों के द्वारा इन हीरो के संबंध में कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही किया जा सका । अतः इन सभी हीरो को चोरी का होने का माकूल पाये जाने पर उंक्त दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया
Trending Now
