More

    *कोटा पुलिस की एक बार फिर बड़ी कार्यवाही 8 लीटर शराब के साथ अपराधी गिरफ्त मे*


    थाना कोटा क्षेत्र में अवैध शराब बिकने का शिकायत लोगों द्वारा किया जा रहा था ,जिसको गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री प्रशांत अग्रवाल के द्वारा निर्देशित किया गया की क्षेत्र में बिक रहे अवैध शराब पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी है जिसको गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ग्रामीण श्री रोहित झा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोटा श्रीमती रश्मित कौर चावला के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कोटा शनिप रात्रे के द्वारा एक टीम क्षेत्र में बिक रहे अवैध शराब ,जुआ -सट्टा रेड कार्यवाही हेतु तैयार कर करवाई करने के लिए टीम को रवाना किया और मुखबिर को एक्टिव किया गया ,तब मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि कोटा नाका चौक के पास केशरवानी ढाबा के सामने पान ढेला में रामानंदी नाम का व्यक्ति शराब बिक्री कर रहा है, उक्त सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर टीम द्वारा घेराबंदी कर रेड करने पर 1

    आदमी पकड़ा गया ,नाम पता पूछने पर अपना नाम रामानंदी केशरवानी पिता सेवालाल 55 वर्ष पता फिरंगी पारा कोटा थाना कोटा का होना बताया जिसे अवैध शराब को रखने एवं बिक्री करने के संबंध में नोटिस देकर वैध लाइसेंस के संबंध में पूछताछ किया जिन्होंने किसी प्रकार का कोई लाइसेंस नहीं होना बताया जिस पर उक्त आरोपी के कब्जे से प्लास्टिक कैरेट में 50 नग देशी मदिरा प्लेन 180 ml वाला कुल 9 लीटर देशी प्लेन शराब को गवाहों ले समक्ष जप्त किया गया, आरोपी को जप्त सामान के साथ थाना लाकर आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध विधिवत गिरफ्तार किया गया ।।
    इसी प्रकार उक्त केशरवानी ढाबा में भी रेड किया गया जहाँ पर ढाबा संचालक सुमित कुमार केशरवानी पिता दुर्गा प्रसाद उम्र25 वर्ष पता फ़िरंगीपारा कोटा के द्वारा अपने ढाबा पर बैठा कर शराब पिला रहा था ,अच्छे से चेक करने पर 1 नग अंग्रेजी शराब 180 ML वालीCG FINE PREMIUM लिखा हुआ ,3नग देशी मदिरा प्लेन 180 ml वाला बिक्री रकम 570 रुपये बरामद कर आबकारी एक्ट के तहत कारवाही कर जमानत पर छोड़ा गया।।
    उक्त कार्रवाई में निरीक्षक शनिप रात्रे ,उपनिरीक्षक अशोक द्विवेदी , आरक्षक शैलेंद्र दिनकर,श्याम सोनवानी, जलेश्वर साहू,अखिलेश पारकर का सराहनीय योगदान रहा
    1)अप क्र 385/21 धारा 34(2)आबकारी अधिनियम
    # आरोपी से मिला 48 नग180 ml वाली देशी प्लेन शराब कुल 8.64लीटर ,जुमला कीमत 4800रुपये
    #आरोपी-:रामानंदी केशरवानी पिता सेवालाल 55 वर्ष पता फ़िरंगीपारा कोटा
    2)अप क्र 386/21धारा 34 (1)क आबकारी अधिनियम
    # जप्त सामान 3 नग देशी शराब 180 ml,1 नग विदेशी शराब 180 ml वाला ,बिक्री रकम 570 रुपये
    #आरोपी-: सुमित कुमार केशरवानी पिता दुर्गा प्रसाद 25 वर्ष फ़िरंगीपारा कोटा

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    थाना कोटा क्षेत्र में अवैध शराब बिकने का शिकायत लोगों द्वारा किया जा रहा था ,जिसको गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री प्रशांत अग्रवाल के द्वारा निर्देशित किया गया की क्षेत्र में बिक रहे अवैध शराब पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी है जिसको गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ग्रामीण श्री रोहित झा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोटा श्रीमती रश्मित कौर चावला के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कोटा शनिप रात्रे के द्वारा एक टीम क्षेत्र में बिक रहे अवैध शराब ,जुआ -सट्टा रेड कार्यवाही हेतु तैयार कर करवाई करने के लिए टीम को रवाना किया और मुखबिर को एक्टिव किया गया ,तब मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि कोटा नाका चौक के पास केशरवानी ढाबा के सामने पान ढेला में रामानंदी नाम का व्यक्ति शराब बिक्री कर रहा है, उक्त सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर टीम द्वारा घेराबंदी कर रेड करने पर 1 आदमी पकड़ा गया ,नाम पता पूछने पर अपना नाम रामानंदी केशरवानी पिता सेवालाल 55 वर्ष पता फिरंगी पारा कोटा थाना कोटा का होना बताया जिसे अवैध शराब को रखने एवं बिक्री करने के संबंध में नोटिस देकर वैध लाइसेंस के संबंध में पूछताछ किया जिन्होंने किसी प्रकार का कोई लाइसेंस नहीं होना बताया जिस पर उक्त आरोपी के कब्जे से प्लास्टिक कैरेट में 50 नग देशी मदिरा प्लेन 180 ml वाला कुल 9 लीटर देशी प्लेन शराब को गवाहों ले समक्ष जप्त किया गया, आरोपी को जप्त सामान के साथ थाना लाकर आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध विधिवत गिरफ्तार किया गया ।। इसी प्रकार उक्त केशरवानी ढाबा में भी रेड किया गया जहाँ पर ढाबा संचालक सुमित कुमार केशरवानी पिता दुर्गा प्रसाद उम्र25 वर्ष पता फ़िरंगीपारा कोटा के द्वारा अपने ढाबा पर बैठा कर शराब पिला रहा था ,अच्छे से चेक करने पर 1 नग अंग्रेजी शराब 180 ML वालीCG FINE PREMIUM लिखा हुआ ,3नग देशी मदिरा प्लेन 180 ml वाला बिक्री रकम 570 रुपये बरामद कर आबकारी एक्ट के तहत कारवाही कर जमानत पर छोड़ा गया।। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक शनिप रात्रे ,उपनिरीक्षक अशोक द्विवेदी , आरक्षक शैलेंद्र दिनकर,श्याम सोनवानी, जलेश्वर साहू,अखिलेश पारकर का सराहनीय योगदान रहा 1)अप क्र 385/21 धारा 34(2)आबकारी अधिनियम # आरोपी से मिला 48 नग180 ml वाली देशी प्लेन शराब कुल 8.64लीटर ,जुमला कीमत 4800रुपये #आरोपी-:रामानंदी केशरवानी पिता सेवालाल 55 वर्ष पता फ़िरंगीपारा कोटा 2)अप क्र 386/21धारा 34 (1)क आबकारी अधिनियम # जप्त सामान 3 नग देशी शराब 180 ml,1 नग विदेशी शराब 180 ml वाला ,बिक्री रकम 570 रुपये #आरोपी-: सुमित कुमार केशरवानी पिता दुर्गा प्रसाद 25 वर्ष फ़िरंगीपारा कोटा