बिलासपुर: cgatoznews सरकण्डा थाना क्षेत्र अब लगने लगा है सही में अपराध का गढ़ बना गया है। आपको बता दे कि पिछले कुछ दिनों से लगातार सरकण्डा थाना क्षेत्र में हत्या की वारदात घठित हुई भले ही सरकण्डा पुलिस ने हत्या के आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने पर कामयाबी पाई है। पर अब ऐसा लगने लगा है कि सरकण्डा सही में अपराधों का गढ़ बन चुका है। आपको बता दे कि सरकण्डा में लगातार अपराध में बढ़ोतरी होती जा रही है कहि भी अपराध पर कोई रोकथाम होती नही दिख रही है।
आज फिर ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमे कि अमन श्रीवास पिता अशोक श्रीवास बंधवापारा कल शाम करीबन 8 बजे के आस पास फाँसी लगाने की कोशिश किया, सरकंडा पुलिस के तत्परता से उसकी जान बच गई, मिली जानकारी के अनुसार अमन श्रीवास और उसकी पत्नी का बहुत दिन से विवाद हो रहा था, जिसके कारण आए दिन पति पत्नी में लड़ाई झगड़ा हो रहा था, वही कल शाम विवाद इतना बढ़ गया कि अमन श्रीवास ख़ुद के ऊपर ब्लेड से वार कर फाँसी पे झूल रहा था, लेकिन मोहल्ले वालों ने सूचना सरकंडा थाने को दी, सरकंडा पुलिस ने मौक़े पर पहुँच अमन श्रीवास को फाँसी के फंदे से निकाल कर सिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ उसका इलाज जारी है।
